मुंबई, एक अगस्त मुंबई के कुर्ला में कॉलेज में पढ़ने वाले 19 वर्षीय छात्र ने अपनी प्रेमिका से वीडियो चैट करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि प्रेमिका ने उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया।
वीबी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति ने भारतीय नगर में अपने आवास पर बेल्ट से फंदा लगा लिया और पड़ोसियों ने उसका शव देखा, जिसके बाद उसकी मां को सूचित किया।
उन्होंने बताया, ‘‘चूंकि, वह अपनी मां का फोन नहीं उठा रहा था तो उसकी मां ने पड़ोसियों से जाकर देखने को कहा। हमारी जांच में पाया गया कि मृतक ने घटना से पहले एक लड़की के साथ वीडियो चैट की थी जो उसी की कॉलेज की थी। उसने लड़की को यह दिखाने के लिए वीडियो चैट की कि वह शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर अपना जीवन खत्म करने के लिए तैयार है। दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।