युवक ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की
By भाषा | Updated: May 27, 2021 10:32 IST2021-05-27T10:32:39+5:302021-05-27T10:32:39+5:30

युवक ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या के बाद आत्महत्या की
महोबा (उप्र), 27 मई महोबा जिले के बीजानगर गांव में एक युवक ने बुधवार को धारदार हथियार से अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। भाभी को बचाने आई अपनी छोटी बहन को उसने घायल कर दिया।
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बलराम सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को बीजानगर गांव में युवक सन्तोष रैकवार (35) ने धारदार गड़ासे से वार कर अपनी पत्नी सरस्वती (32) की हत्या कर दी और बाद में उसी हथियार खुद को भी घायल कर लिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि भाभी को बचाने पहुंची अपनी छोटी बहन आरती (17) को भी सन्तोष ने गड़ासा मारकर घायल कर दिया। आरती का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सिंह ने बताया कि गांव के तालाब के पास सिंघाड़े की खेती करने वाला सन्तोष कुछ दिन पहले अपने पिता को भी मारने के लिए दौड़ा था।
एसएचओ ने बताया कि सन्तोष और उसकी पत्नी सरस्वती के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।