शादी समारोह में वेटर पर बंदूक तानने और गोली चलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 1, 2021 18:28 IST2021-12-01T18:28:25+5:302021-12-01T18:28:25+5:30

Youth arrested for pointing gun and shooting at waiter at wedding ceremony | शादी समारोह में वेटर पर बंदूक तानने और गोली चलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

शादी समारोह में वेटर पर बंदूक तानने और गोली चलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, एक दिसंबर बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक शादी समारोह के दौरान कथित रूप से वेटर पर बंदूक तानने और हवा में गोली चलाने के आरोप में एक 27 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी मनीष नजफगढ़ इलाके के दिचाउ कलां गांव का रहने वाला है और प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात को एक रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान हुई।

रिसॉर्ट के मालिक चिराग खुराना ने बताया कि शादी की रात बिट्टू नाम के एक वेटर ने उन्हें बताया कि बाहर एक व्यक्ति खड़ा है और उसे खाना नहीं खिलाने पर गोली मारने की धमकी दे रहा है। वेटर ने यह भी बताया कि व्यक्ति ने हवा में एक गोली भी चलायी।

पुलिस ने बताया कि बाद में व्यक्ति की पहचान मनीष के रूप में हुई, जिसे खुराना और उनके कर्मचारियों ने पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक अवैध देसी कट्टा, दो गोलियां और एक खोखा मिला।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for pointing gun and shooting at waiter at wedding ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे