दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणी’ करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 10, 2021 21:46 IST2021-12-10T21:46:50+5:302021-12-10T21:46:50+5:30

दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणी’ करने के आरोप में युवक गिरफ्तार
जयपुर, 10 दिसंबर राजस्थान पुलिस ने दिवंगत प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित अशोभनीय टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को टोंक जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
टोंक के पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने एक बयान में बताया कि बुधवार की रात को सोशल मीडिया पर सीडीएस बिपिन रावत पर ‘अमर्यादित’ टिप्पणी करने के आरोप में नजरबाग रोड निवासी जावाद खान (21) को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जावाद खान को बुधवार को सीआरपीसी की धारा 108 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।