किशोरी का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार
By भाषा | Updated: July 5, 2021 18:39 IST2021-07-05T18:39:22+5:302021-07-05T18:39:22+5:30

किशोरी का अपहरण करने वाला युवक गिरफ्तार
बलिया (उप्र, पांच जुलाई जिले के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीया एक किशोरी के अपहरण के आरोप में एक युवक को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिकंदरपुर थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बे के एक मुहल्ले से गत तीन जुलाई की शाम 15 वर्षीया एक किशोरी का अपहरण कर लिया गया था।
सिकंदरपुर थाने के प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि किशोरी के भाई की शिकायत पर रविवार को नोमान खान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को किशोरी को बरामद कर लिया तथा आरोपी को आज टैम्पो स्टैण्ड सिकंदरपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि किशोरी को चिकित्सकीय जांच के लिये भेजा गया है तथा इसके बाद उसका अदालत में बयान दर्ज कराया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।