तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर खड़ी 19 कारों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में युवक पकड़ा गया

By भाषा | Updated: October 10, 2021 18:09 IST2021-10-10T18:09:48+5:302021-10-10T18:09:48+5:30

Youth arrested for damaging 19 cars parked at Thiruvananthapuram railway station | तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर खड़ी 19 कारों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में युवक पकड़ा गया

तिरुवनंतपुरम रेलवे स्टेशन पर खड़ी 19 कारों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में युवक पकड़ा गया

तिरुवनंतपुरम, 10 अक्टूबर केरल के तिरुवनंतपुरम के थंपनूर में रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी 19 कारों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में रविवार को 18 साल के एक युवक को पकड़ा गया । रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी।

रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह मामला आज सुबह करीब चार बजे उस समय सामने आया जब कुछ लोग स्टेशन की पार्किंग में खड़े अपने वाहनों को लेने के लिए गए।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान आरोपी युवक को कई कारों की खिड़कियां और शीशे तोड़ते और उनके अंदर से सामान निकालते देखा गया।

एक अधिकारी के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई और दोपहर तक उसे हिरासत में ले लिया गया । उन्होंने बताया कि उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया, जिसके बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी से चल रही पूछताछ के दौरान यह देखा गया कि वह मानसिक रूप से थोड़ा अस्थिर था और उसने कथित तौर पर कहा कि यह घटना इसलिए हुई क्योंकि उसने अपनी दवा नहीं ली थी।

शुरुआती जांच से पता चलता है कि उसने यह हरकत जानबूझकर की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for damaging 19 cars parked at Thiruvananthapuram railway station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे