स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताकर युवतियों से दोस्ती करने वाला युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 13:27 IST2021-07-14T13:27:41+5:302021-07-14T13:27:41+5:30

Youth arrested for befriending girls by pretending to be a soldier of Uttar Pradesh Police | स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताकर युवतियों से दोस्ती करने वाला युवक गिरफ्तार

स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताकर युवतियों से दोस्ती करने वाला युवक गिरफ्तार

नोएडा, 14 जुलाई नोएडा में थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार किया जो स्वयं को उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही बताकर कथित तौर पर सोशल मीडिया के जरिए युवतियों से दोस्ती करता था।

थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार को कृष्णवीर पुत्र चंद्रभान सिंह निवासी ग्राम मगोर्रा थाना मगोर्रा जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया जब वह पुलिस की वर्दी पहनकर मोटरसाइकिल पर जा रहा था।

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के पास से पुलिस की एक वर्दी, एक गोल टोपी जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस का ताज लगा है, एक बेल्ट, उत्तर प्रदेश पुलिस के 2 बैज, पुलिस का फर्जी आई कार्ड, एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जिस पर उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा बरामद किए हैं।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर युवतियों से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती करता है। उन्होंने बताया कि पुलिस को शक है कि उक्त आरोपी ने कई युवतियों को अपने जाल में फंसा कर उनका यौन शोषण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Youth arrested for befriending girls by pretending to be a soldier of Uttar Pradesh Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे