युवा पायलट जारा रदरफोर्ड कोयंबटूर पहुंचीं
By भाषा | Updated: December 30, 2021 21:02 IST2021-12-30T21:02:52+5:302021-12-30T21:02:52+5:30

युवा पायलट जारा रदरफोर्ड कोयंबटूर पहुंचीं
कोयंबटूर, 30 दिसंबर युवा पायलट जारा रदरफोर्ड पांच महाद्वीपों और 52 देशों में 51,000 किलोमीटर की दूरी तय कर दुनिया में अकेले उड़ान भर सबसे कम उम्र की महिला बनने के अपने प्रयास के तहत बृहस्पतिवार को शहर में उतरीं।
ब्रिटिश-बेल्जियन जारा (19) ने 18 अगस्त को बेल्जियम के कोर्ट्रिक वेवलजेम हवाईअड्डे से तेज शार्क अल्ट्रालाइट विमान को अकेले उड़ाने वाली सबसे युवा पायलट बनने के लक्ष्य के साथ अपना सफर शुरू किया था।
उनके इस अभियान के प्रायोजकों में से एक ‘एल्गी इक्यूपमेंट्स’ के दफ्तर में यहां संवाददाताओं से बात करते हुए जारा ने बताया, “यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, खास तौर से मौसमी स्थितियों और कोविड-19 की पाबंदियों को देखते हुए। वास्तव में मेरे विमान को नवंबर के मध्य तक यह काम पूरा कर लेना था लेकिन वीजा लेने जैसी विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के कारण इसमें करीब दो महीने का विलंब हो गया।”
जारा ने कहा कि 51 हजार किलोमीटर की यात्रा में से मैंने 30 हजार किलोमीटर से कुछ ज्यादा का सफर तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह भारत में दिल्ली या चेन्नई में विमान उतारना चाहती थीं लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्हें कोयंबटूर में विमान उतारना पड़ा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।