युवक ने अपना कर्ज उतारने के लिए रचा अगवा होने का नाटक

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:12 IST2021-07-02T18:12:14+5:302021-07-02T18:12:14+5:30

Young man pretends to be kidnapped to pay off his debt | युवक ने अपना कर्ज उतारने के लिए रचा अगवा होने का नाटक

युवक ने अपना कर्ज उतारने के लिए रचा अगवा होने का नाटक

नयी दिल्ली, दो जुलाई दिल्ली के एक युवक ने अपना कर्ज चुकाने के लिए अगवा होने का नाटक रचा और इस दौरान वह उत्तराखंड के ऋषिकेश में छिपा रहा। आरोपी अपन माता-पिता से 25 लाख रुपये फिरौती के तौर पर लेना चाह रहा था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवक पानीपत की एक कंपनी में काम करता है और सहयोगी की पत्नी के साथ उसके संबंध हैं और महिला भी साजिश का हिस्सा थी।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 29 जून को अमन विहार पुलिस थाने में युवक के पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा 25 जून को रोहिणी में एक पार्टी में गया था और उसके बाद से वह लापता है।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि युवक को अंतिम बार रोहिणी सेक्टर 22 में ओयो होटल में देखा गया था। संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया,‘‘ जांच के दौरान पाया गया कि एक महिला ने युवक के माता पिता से 28 जून को संपर्क किया और बताया कि उनका बेटा कर्ज के जाल में फंसा है और उसे अपना कर्ज चुकाने के लिए तत्काल 25 लाख रुपए की जरूरत है। उसने धन जमा करने के लिए पांच बैंक खातों के नंबर भी दिए।’’

अधिकारी ने बताया कि महिला को आगरा के टूंडला के निकट पकड़ा गया और पूछताछ में उसने बताया कि युवक ऋषिकेश में है और वह लगातार उसके संपर्क में है।

उप निरीक्षक मनीष और एएसआई नवीन की सदस्यता वाले तीन सदस्यीय एक दल को ऋषिकेश रवाना किया गया और वहां से युवक को बृहस्पतिवार को दिल्ली लाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man pretends to be kidnapped to pay off his debt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे