बालू खदान में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

By भाषा | Updated: May 5, 2021 15:55 IST2021-05-05T15:55:30+5:302021-05-05T15:55:30+5:30

Young man killed by crushing stones in sand mine | बालू खदान में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

बालू खदान में पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या

बांदा (उत्तर प्रदेश), पांच मई उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में नरैनी कोतवाली क्षेत्र की लहुरेटा बालू खदान में बुधवार की सुबह पत्थर से सिर कुचलकर एक युवक की कथित रूप से हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने इस सिलसिले में अज्ञात हमलावर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है।

बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा बालू खदान में भदोही जिले के रहने वाले युवक शुभम सिंह (25) का सिर कुचला हुआ शव बरामद किया गया है। चौहान ने बताया कि युवक बालू खदान में कर्मचारी के रूप से काम करता था।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है। इस सिलसिले में अज्ञात हमलावर के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्जकर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man killed by crushing stones in sand mine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे