बलिया में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:31 IST2021-03-15T17:31:52+5:302021-03-15T17:31:52+5:30

Young man accused of raping a teenager arrested in Ballia | बलिया में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

बलिया में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार

बलिया, 15 मार्च उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी युवक को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने बताया कि रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ गत 14 मार्च को अर्पित पटेल उर्फ बड़क (20) ने कथित रूप से बलात्कार किया । उन्होंने बताया कि घटना के समय किशोरी शौच करने गयी थी ।

किशोरी के पिता की शिकायत पर अर्पित के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता व पॉक्सो अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है । उन्होंने बताया कि रेवती थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने आज सुबह पचरुखिया ढाला के पास से आरोपी अर्पित पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Young man accused of raping a teenager arrested in Ballia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे