'लालटेन में किरोसीन तेल बनकर जल आप रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है': बिहार के मुसलमानों से बोले प्रशांत किशोर

By एस पी सिन्हा | Published: July 15, 2024 05:21 PM2024-07-15T17:21:08+5:302024-07-15T17:21:08+5:30

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के मुसलमान समाज में आज भी भारी पिछड़ापन है, जिसे उन्हें अपनी मेहनत और जद्दोजहद से दूर करने की जरूरत है।‌

'You are burning like kerosene oil in the lantern and the light is coming from somewhere else': Prashant Kishore says to the Muslims of Bihar | 'लालटेन में किरोसीन तेल बनकर जल आप रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है': बिहार के मुसलमानों से बोले प्रशांत किशोर

'लालटेन में किरोसीन तेल बनकर जल आप रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है': बिहार के मुसलमानों से बोले प्रशांत किशोर

पटना: 'बिहार का सियासी मंज़र नामा और मुसलमान' मुद्दे पर आयोजित कार्यक्रम में जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि लालटेन में किरोसीन तेल बनकर जल आप रहे हैं और रौशनी कहीं और हो रही है। लेकिन जन सुराज वोट की राजनीति से ज्यादा समाज को जोड़ने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोचने की बात कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुसलमान समाज में आज भी भारी पिछड़ापन है, जिसे उन्हें अपनी मेहनत और जद्दोजहद से दूर करने की जरूरत है।‌

प्रशांत किशोर ने कहा कि सियासत में भी, रोजगार में भी और शिक्षा में भी वे काफी पीछे छूटते जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह एक दल विशेष की बंधुआ मजदूरी और किसी नेता के पिछलग्गू बनने की आदत है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मुसलमानों को अपनी रहनुमाई खुद करनी पड़ेगी। मुझे आपसे कुछ नहीं चाहिए, बस आपकी दुआ चाहिए। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि राजद वाले घबराहट में मुझे भाजपा की बी टीम बता रहे हैं। मैं महात्मा गांधी की विचारधारा को लेकर गांव-गांव पैदल घूम रहा हूं और मेरे झंडे पर केवल महात्मा गांधी की तस्वीर है। इस भ्रम में किसी को रहने की जरूरत नहीं है।‌ उन्होंने कहा कि जब तक मुसलमान के नौजवान गांव से लेकर प्रदेश तक की राजनीति में सक्रिय भागीदार नहीं बनेंगे तब तक आप समाज से कटते चले जाएंगे। 

उन्होंने लोगों से अपील की कि आप अपने युवाओं को मेरे साथ जोड़िए मैं उन्हें राजनीतिक प्रशिक्षण दूंगा और उन्हें वार्ड सदस्य, पंचायत समिति, मुखिया, जिला परिषद, विधानसभा आदि चुनावों में लड़ने का अपने खर्चे से प्रशिक्षण दूंगा और काबिल बना कर अपने खर्चे से चुनाव लगाऊंगा।‌ प्रशांत किशोर ने फिर से घोषणा की कि जन सुराज की नीति स्पष्ट है कि हर जाति- धर्म और समुदाय के लोगों को उनकी आबादी के अनुरूप उनके लिए उचित व प्रभावकारी क्षेत्रों में टिकट देंगे और अपने खर्चे से चुनाव लड़ाएंगे। 

मुस्लिम समाज की आबादी 18 फीसदी है और इस हिसाब से 45 सीटों पर उन्हें उम्मीदवार बनाया जाना तय है तो यादव बंधुओं को भी उनकी 15 प्रतिशत आबादी के अनुरूप टिकट दिया जाएगा। मुसलमानों को गांधी और अंबेडकर को मानने वाले हिंदुओं के साथ गठजोड़ बनाना होगा, तभी जाकर कामयाबी मिलेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मोनाजिर हसन ने की।

Web Title: 'You are burning like kerosene oil in the lantern and the light is coming from somewhere else': Prashant Kishore says to the Muslims of Bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे