उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ रूस की यात्रा पर जाएंगे योगी

By भाषा | Updated: August 11, 2019 05:58 IST2019-08-11T05:58:13+5:302019-08-11T05:58:13+5:30

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 और 13 अगस्त को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ रूस के सुदूर पूर्व स्थित व्लादिवोस्तोक की यात्रा करेंगे।

Yogi to visit Russia with high-level delegation | उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ रूस की यात्रा पर जाएंगे योगी

उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ रूस की यात्रा पर जाएंगे योगी

 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 और 13 अगस्त को एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ रूस के सुदूर पूर्व स्थित व्लादिवोस्तोक की यात्रा करेंगे। एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां शनिवार को बताया कि केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल व्लादिवोस्तोक जाएगा।

प्रतिनिधिमण्डल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित गोवा, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शामिल रहेंगे। उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व मुख्यमंत्री योगी द्वारा किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में कई उद्यमी तथा कम्पनियों के प्रतिनिधि भी सम्मिलित होंगे। रूस के व्लादिवोस्तोक दौरे का उद्देश्य निवेश के अवसरों की तलाश करना तथा रूस के सुदूर पूर्व के प्रान्तों के साथ घनिष्ठ साझेदारियां विकसित करना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 12 अगस्त को आयोजित सत्र को सम्बोधित करेंगे।

इस सत्र को केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सहित गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र व हरियाणा के मुख्यमंत्री भी सम्बोधित करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधिमण्डल कृषि, खाद्य प्रसंस्करण व डेयरी तथा ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग के सम्बन्ध में विचार-विमर्श करेगा। पारस्परिक विचार-विमर्श के बाद इन क्षेत्रों में एमओयू हस्ताक्षरित किए जाने की भी सम्भावना है। 

Web Title: Yogi to visit Russia with high-level delegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे