लखनऊ, चार अप्रैल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर पुलिस आयुक्त प्रणाली की समीक्षा बैठक की।
रविवार को यहाँ जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। वर्तमान में लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, कानपुर और वाराणसी में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू है।
आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में एक प्रभावी कानून व्यवस्था के लिए आयुक्त प्रणाली चार शहरों में लागू की है। उन्होंने कहा क़ि पुलिस आयुक्त प्रणाली सामान्य पुलिसिंग से अलग है और इस प्रणाली में अधिकारियों के पास न्यायिक दायित्व के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।
इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।