योगी ने बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है : संजय सिंह

By भाषा | Updated: November 9, 2021 19:19 IST2021-11-09T19:19:22+5:302021-11-09T19:19:22+5:30

Yogi has left children to chill in the cold: Sanjay Singh | योगी ने बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है : संजय सिंह

योगी ने बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है : संजय सिंह

लखनऊ, नौ नवंबर आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी एवं राज्‍यसभा सदस्‍य संजय सिंह ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मंगलवार को हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है।

आप के प्रदेश मुख्यालय में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि ''योगी जी ने कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को ठंड में ठिठुरने के लिए छोड़ दिया है। कोरोना काल में बंद कस्‍तूरबा विद्यालयों में बच्चियों की ड्रेस, पठन सामग्रियां और भोजन के नाम पर हमने नौ करोड़ रुपये का भ्रष्‍टाचार सामने रखा तो अब सरकार सीधे अभिभावकों के खाते में बस्ता, ड्रेस, स्वेटर और जूता-मोजा खरीदने के लिए प्रति छात्र 1100 रुपये भेजने का नाटक कर रही है।''

उन्होंने तर्क दिया, ''इस रकम से एक बच्चे के लिए पूरा सामान नहीं खरीदा जा सकता। ऐसे में बच्‍चों के पास ठंड में ठिठुरने के अलावा कोई अन्‍य विकल्‍प नहीं है।'' सिंह ने कहा कि ''बस्‍ता, जूता-मोजा, स्वेटर और ड्रेस खरीद के लिए स्कूली बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1100-1100 भेजकर योगी जी बस दिखावा कर रहे हैं जबकि सामान्‍य श्रेणी का यह सामान खरीदने में 2600 रुपये से ज्यादा खर्च होंगे।''

हर अभिभावक के खाते में न्यूनतम 2600 रुपये भेजने की मांग करते हुए सांसद ने कहा, '' हमारी मांग है कि सरकार हर अभिभावक के खाते में न्यूनतम 2600 रुपये भेजे और सीधे खाते में 1100 रुपये भेजने का ड्रामा बंद करे।''

गौरतलब है कि शनिवार को मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को यूनीफॉर्म, स्वेटर, बैग व जूता-मोजा खरीदने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को 1,100 रुपये की धनराशि, उनके माता/पिता/अभिभावक के बैंक खाते में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की शुरुआत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi has left children to chill in the cold: Sanjay Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे