योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया सर्वेक्षण, कहा गांव में नोडल अधिकारी तैनात करें

By भाषा | Updated: August 10, 2021 21:59 IST2021-08-10T21:59:01+5:302021-08-10T21:59:01+5:30

Yogi did a survey of the flood affected areas, said to post nodal officers in the village | योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया सर्वेक्षण, कहा गांव में नोडल अधिकारी तैनात करें

योगी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया सर्वेक्षण, कहा गांव में नोडल अधिकारी तैनात करें

लखनऊ, 10 अगस्त उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के हमीरपुर एवं जालौन जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की तथा अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित सभी राजस्व गांवों में नोडल अधिकारी तैनात करने का निर्देश दिया।

मंगलवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हमीरपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और इसके उपरान्त उन्होंने दोनों जिलों में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण किया तथा प्रभावित लोगों से बाढ़ राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

इसमें कहा गया है कि हमीरपुर में मुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बाढ़ राहत कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित सभी राजस्व गांवों में नोडल अधिकारी की तैनाती की जाए, जो लगातार बाढ़ की स्थिति तथा राहत सामग्री के वितरण पर निगरानी रखें। योगी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत सामग्री वितरित की जाए और सभी प्रभावित गांवों में एक-एक नाव की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को कठिनाई न हो। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में बाढ़ चौकियों की स्थापना की जाए। लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किये जाएं।

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जिले में बाढ़ का मुख्य कारण यमुना और बेतवा नदी में भारी पैमाने पर जल छोड़ना है। उन्होंने कहा कि यमुना में राजस्थान के कोटा डैम से तथा बेतवा नदी में माताटीला डैम से जल छोड़ने के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है जिससे हमीरपुर के 90 गांव प्रभावित हुए हैं। योगी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में खाद्यान्न एवं राहत सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।

योगी ने आज मंगलवार को जालौन जिले में यमुना नदी में आयी बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायतों एवं उनके मजरों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायला लिया। इसके बाद यहां के एक कालेज में योगी ने बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट कर उनकी बात सुनी और उन्हें राहत सामग्री वितरित की।

यहां लखनऊ में उत्तर प्रदेश शासन के एक अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में कुछ दिनों में बाढ़ की जो स्थिति उत्पन्न हुई है वह राजस्थान और मध्यप्रदेश में भारी वर्षा के बाद चंबल, बेतवा और अन्य स्थानीय नदियों में जलस्तर बढ़ने की वजह से हुई है। उन्‍होंने बताया कि राज्य के 22 जिलों में 466 गांव जलस्तर बढ़ने के कारण प्रभावित हैं जिसमें बाढ़ राहत का कार्य चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogi did a survey of the flood affected areas, said to post nodal officers in the village

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे