कानपुर देहात अग्निकांड पर बोले योगी आदित्यानथ- मजेस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, एसआईटी भी कर रही काम

By अनिल शर्मा | Updated: February 15, 2023 15:41 IST2023-02-15T15:34:30+5:302023-02-15T15:41:18+5:30

सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। 

yogi Adityanath said SIT working on Kanpur dehat incident magisterial inquiry also ordered | कानपुर देहात अग्निकांड पर बोले योगी आदित्यानथ- मजेस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, एसआईटी भी कर रही काम

कानपुर देहात अग्निकांड पर बोले योगी आदित्यानथ- मजेस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, एसआईटी भी कर रही काम

Highlightsकानपुर देहात अग्निकांड मामले को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है।यूपी के सीएम ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई है।योगी आदित्यनाथ ने कानपुर की घटना को दु:खद बताया है।

लखनऊः  कानपुर देहात में मां-बेटी की जलकर हुई मौत को दुखद करार देते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मामले की एसआईटी जांच कर ही रहा है, साथ ही, मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए गए हैं। योगी आदित्यनाथ ने ये बातें एक निजी टीवी चैनल में कही।

ट्विटर पर इसका क्लिप शेयर करते हुए योगी आदित्यनाथ ने लिखा- ''कानपुर की घटना दु:खद है। इसके लिए एसआईटी काम कर रही है। हमने मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं।'' वीडियो क्लिप में एंकर द्वारा कानपुर देहात की घटना को लेकर सवाल किए जान पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा,''घटना दुखद हैं, उसके लिए हमारी एक एसआईटी काम कर रही है। हमने मजेस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिए हैं। पूरी रिपोर्ट का हमें इंतजार करना चाहिए।

योगी आदित्यनाथ आगे कहते हैं कि यह एक संवेदनशील मामला हैं, इस मामले में जो दूध का दूध पानी का पानी होगा, सबके सामने आ जायेगा।'' गौरतलब है कि सोमवार शाम कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मडौली गांव में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सोमवार को एक अधेड़ उम्र की महिला और उसकी बेटी ने कथित तौर पर अपनी झोपड़ी में खुद को आग लगा ली, जिससे दोनों की मौत हो गयी थी। 

मामले में एसडीएम ज्ञानेश्वर प्रसाद और लेखपाल अशोक सिंह को निलंबित किया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर एक जेसीबी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कुल 38 लोगों पर केस दर्ज किया गया है वहीं थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया है।  उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि दोषी बख्शे नहीं जाएंगे। हालांकि  पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि महिला और उसकी बेटी झोपड़ी में आए थे। उन्होंने झोपड़ी को बंद कर...खुद को जला लिया।

वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि यह घटना राज्य सरकार की विज्ञापित वैश्विक निवेशक सम्मेलन से ज्यादा चर्चा में है, ऐसे में प्रदेश का जनहितकारी भला कैसे संभव है। बसपा नेता ने बुधवार को ट्वीट किया, "देश एवं खासकर उत्तर प्रदेश जैसे गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पिछड़ेपन आदि से त्रस्त विशाल राज्य में भाजपा सरकार की लोगों को अति-लाचार एवं आतंकित करने वाली बुल्डोजर राजनीति से अब निर्दोष गरीबों की जान भी जाने लगी है, जो अति-दुखद एवं निन्दनीय है। सरकार अपना जनविरोधी रवैया बदले।"

Web Title: yogi Adityanath said SIT working on Kanpur dehat incident magisterial inquiry also ordered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे