योगेंद्र यादव ने अखिल गोगोई से मुलाकात की, कहा भाजपा को हराना लक्ष्य

By भाषा | Updated: March 14, 2021 19:01 IST2021-03-14T19:01:28+5:302021-03-14T19:01:28+5:30

Yogendra Yadav calls on Akhil Gogoi, says aiming to defeat BJP | योगेंद्र यादव ने अखिल गोगोई से मुलाकात की, कहा भाजपा को हराना लक्ष्य

योगेंद्र यादव ने अखिल गोगोई से मुलाकात की, कहा भाजपा को हराना लक्ष्य

गुवाहाटी, 14 मार्च कार्यकर्ता योगेंद्र यादव ने जेल में बंद रैजर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई से रविवार को मुलाकात की और लोगों से असम में भाजपा को हराने की अपील की ।

यादव और किसान संघर्ष समिति के नेता सुनीलम ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में गोगोई से मुलाकात की।

यादव ने कहा, ‘‘प्रदेश में जिन सीटों पर पहले दो चरण में मतदान होना है उनमे से 19 सीटों पर गोगोई ने उम्मीदवार उतारे हैं । उनका लक्ष्य भाजपा की हार सुनिश्चित करना है।’’

संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने कहा, ‘‘हम एक संदेश लेकर आए हैं कि भाजपा ने किसानों के साथ जैसा बर्ताव किया है उसके कारण, उनके हितों और कल्याण के खिलाफ फैसले लेने के तरीके के लिये... उसे (सत्ता से) बाहर कर देना चाहिए ।

यादव ने कहा कि पिछले साल फरवरी में उन्होंने गोगोई से मुलाकात की थी और तब से उनका स्वास्थ्य बिगड़ता जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गोगोई को इसलिये जेल में रखा गया है ताकि वह चुनाव के दौरान किसी के साथ बातचीत नहीं कर सकें ।

सुनीलन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जांच अभिकरण (एनआईए) जिस प्रकार गोगोई के खिलाफ मामले की जांच कर रही है उससे ऐसा लगता है कि जांच एजेंसी सरकार के कहे अनुसार कार्रवाई कर रही है।

उन्होंने कांग्रेस से गोगोई के खिलाफ उम्मीदवार उतारने के निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिये कहा ।

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदेश में प्रदर्शन के लिये गोगोई को दिसंबर 2019 में गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yogendra Yadav calls on Akhil Gogoi, says aiming to defeat BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे