दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, पाबंदियां लगाई जाएंगी : केजरीवाल
By भाषा | Updated: December 28, 2021 13:46 IST2021-12-28T13:46:39+5:302021-12-28T13:46:39+5:30

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी, पाबंदियां लगाई जाएंगी : केजरीवाल
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर मंगलवार को कहा कि दिल्ली में ‘ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के तहत येलो अलर्ट जारी किया गया है और इसके अनुसार पाबंदियां लागू की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामले हल्के हैं और संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के इस्तेमाल में कोई वृद्धि नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक तैयार हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।