येदियुरप्पा ने आंगपवाड़ी कर्मचारियों से कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा
By भाषा | Updated: June 9, 2021 20:35 IST2021-06-09T20:35:33+5:302021-06-09T20:35:33+5:30

येदियुरप्पा ने आंगपवाड़ी कर्मचारियों से कोविड-19 की तीसरी लहर के लिए तैयार रहने को कहा
बेंगलुरु, नौ जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में आंगनवाड़ी कर्मचारियों के योगदान की बुधवार को सराहना की और उनसे संभावित तीसरी लहर के लिए तैयार रहने का आग्रह किया।
कर्मचारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बातचीत करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “विशेषज्ञों का मानना है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करेगी। इस पृष्ठभूमि में बच्चों की सुरक्षा में आपकी भूमिका बहुत अहम है।”
उन्होंने कहा कि बीमार और कुपोषण से पीड़ित बच्चों की पहचान की जानी चाहिए और उनकी सेहत को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
येदियुरप्पा ने कहा कि महामारी के पहली लहर के दौरान, 20 आंगनवाड़ी कर्मी और सहायकों की मौत हुई थी और मृतकों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये दिए गए हैं।
उन्होंने बेलगावी की मंजूली संगमेश को बेंगलुरू में स्थित अपने घर पर कॉफी पर आमंत्रित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।