येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव ने आत्महत्या के प्रयास की खबरों को खारिज किया

By भाषा | Updated: November 30, 2020 20:10 IST2020-11-30T20:10:28+5:302020-11-30T20:10:28+5:30

Yeddyurappa's political secretary dismissed reports of suicide attempt | येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव ने आत्महत्या के प्रयास की खबरों को खारिज किया

येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव ने आत्महत्या के प्रयास की खबरों को खारिज किया

बेंगलुरु, 30 नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के राजनीतिक सचिव एवं पौत्र एन आर संतोष ने सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आत्महत्या के प्रयास की खबरों से इनकार किया।

संतोष ने इन खबरों को खारिज किया कि उन्हें आत्महत्या के कथित प्रयास की वजह से शुक्रवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि उन्होंने ‘‘गलती से’’ नींद की आधी गोली की जगह एक गोली खा ली थी।

संतोष (31) ने कहा, ‘‘मैं हर किसी को स्पष्ट करना चाहता हूं कि तीन दिन पहले एक पारिवारिक कार्यक्रम था...मेरे चचेरे भाई की शादी थी...भोजन संबंधी कुछ चीज के चलते मुझे कब्ज हो गई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय गलती से मैंने दूसरी दवा ले ली और इसकी अधिक मात्रा की वजह से मैं नींद महसूस करने लगा। मेरी पत्नी इससे चिंतित हो गईं और मुझे अस्पताल ले गईं तथा इसी से तमाम अटकलें लगीं।’’

अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद संतोष ने पत्रकारों से कहा कि यह एक गलती थी और उन्होंने जानबूझकर कुछ नहीं किया।

संतोष ने कहा कि जब उन्हें नींद नहीं आती तो सामान्य तौर पर वह नींद की गोलियां खाते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं 0.02 एमजी की गोली खाता हूं। आधी गोली खाने की जगह मैंने पूरी गोली खा ली, जिससे मुझे नींद आने लगी।’’

इस बीच, रमैया मेमोरियल अस्पताल ने एक बयान में आज कहा कि संतोष की हालत अब ठीक है और उनके सभी मानक संतोषजनक हैं, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

संतोष इसी अस्पताल में भर्ती थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa's political secretary dismissed reports of suicide attempt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे