बेंगलुरु, 14 अप्रैल कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। योगी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के जल्द ठीक होने की कामना है। आपके अच्छे स्वास्थ्य और बेहतरी की प्रार्थना करता हूं।’’
उप मुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण और स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने भी योगी के जल्द ठीक होने की कामना की।
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।