पीएम मोदी से मिले येदियुरप्पा, सीएम ने कहा-10 करोड़ रुपये से अधिक दान देने वालों के नाम पर बस्तियों का नाम रखा जाएगा

By भाषा | Published: August 16, 2019 01:54 PM2019-08-16T13:54:44+5:302019-08-16T13:54:44+5:30

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने ट्वीट किया, ‘‘स्पष्टीकरण : मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि देने वाले दानदाताओं के नाम पर गांवों का नहीं बल्कि बस्तियों का नाम रखा जाएगा।’’

Yeddyurappa met PM Modi, CM said that settlements will be named after those who donate more than Rs 10 crore | पीएम मोदी से मिले येदियुरप्पा, सीएम ने कहा-10 करोड़ रुपये से अधिक दान देने वालों के नाम पर बस्तियों का नाम रखा जाएगा

मुख्य सचिव टीएम विजयभास्कर, केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी और प्रहलाद जोशी भी उपस्थित थे।

Highlightsदिल्ली में कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।कर्नाटक को बाढ़ से बचाने के लिए और अनुदान जारी करने का अनुरोध किया।

कर्नाटक में बाढ़ ग्रस्त गांवों का नाम राहत कार्यों के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि देने वाले दानदाताओं के नाम पर रखने की सरकार की पेशकश को लेकर कुछ वर्गों की आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को कहा कि केवल नयी बस्तियों (लेआउट) का ही नाम बदला जाएगा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘स्पष्टीकरण : मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि देने वाले दानदाताओं के नाम पर गांवों का नहीं बल्कि बस्तियों का नाम रखा जाएगा।’’

इस बीच, दिल्ली में कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कर्नाटक को बाढ़ से बचाने के लिए और अनुदान जारी करने का अनुरोध किया। मुख्य सचिव टीएम विजयभास्कर, केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी और प्रहलाद जोशी भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ से मची तबाही के मद्देनजर बुधवार को उद्योगपतियों और कोरपोरेट के साथ बैठक में घोषणा की थी कि अगर कंपनियां 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि देती है तो उनके नाम पर गांवों के नाम रखे जाएंगे। उनकी इस घोषणा पर कुछ लोगों ने हैरानी जताई। पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली जद(एस) ने गांवों के नाम बदलने के प्रस्तावित कदम को ‘‘तुगलक’’ फरमान बताया। 

Web Title: Yeddyurappa met PM Modi, CM said that settlements will be named after those who donate more than Rs 10 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे