येदियुरप्पा ने विभागों के पुन: आवंटन पर नहीं की कोई टिप्पणी

By भाषा | Updated: January 15, 2021 16:01 IST2021-01-15T16:01:04+5:302021-01-15T16:01:04+5:30

Yeddyurappa did not comment on re-allocation of departments | येदियुरप्पा ने विभागों के पुन: आवंटन पर नहीं की कोई टिप्पणी

येदियुरप्पा ने विभागों के पुन: आवंटन पर नहीं की कोई टिप्पणी

बेंगलुरु, 15 जनवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को संकेत दिया कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य का दौरा करने के बाद वह मंत्रिमंडल में शामिल किए गए नए सात मंत्रियों को विभाग आवंटित कर सकते हैं। हालांकि उन्होंने विभागों के पुन: आवंटन को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की।

येदियुरप्पा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘अमित शाह के दौरे के बाद विभाग आवंटित करने की योजना है... अगर संभव हुआ तो हम इसे पहले करेंगे।’’

विभागों के पुन: आवंटन के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की।

उन्होंने कहा, ‘‘ अमित शाह कल आ रहे हैं, उनके साथ मैं भद्रावती जाऊंगा और वहां से हम वापस बेंगलुरु आएंगे और फिर उसके अगले दिन हम बेलगावी जाएंगे।’’

शाह 16 और 17 जनवरी को कर्नाटक के दौरे पर आ रहे हैं और इस दौरान वह शिमोगा, बेलगावी, बागलकोट और बेंगुलरु में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री ने 17 महीने पुराने अपने मंत्रिमंडल में बुधवार को विस्तार करते हुए सात नए मंत्रियों को शामिल किया जबकि आबकारी मंत्री एच. नागेश को कैबिनेट से बाहर किया गया। विस्तार के दौरान मंत्री बनने की इच्छा रखने वाले कुछ विधायकों को पद नहीं मिलने के बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी जाहिर की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa did not comment on re-allocation of departments

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे