येदियुरप्पा और उनके बेटे विजयेंद्र वीरशैव लिंगायत समुदाय को बांटना चाहते हैं: यतनाल
By भाषा | Updated: February 15, 2021 00:12 IST2021-02-15T00:12:43+5:302021-02-15T00:12:43+5:30

येदियुरप्पा और उनके बेटे विजयेंद्र वीरशैव लिंगायत समुदाय को बांटना चाहते हैं: यतनाल
बेंगलुरु, 14 फरवरी बागी भाजपा विधायक बी पाटिल यतनाल ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा और उनके बेटे बी वाई विजयेंद्र अपने राजनीतिक लाभ के लिए वीरशैव लिंगायत समुदाय को बांटने का सुनियोजित प्रयास कर रहे हैं।
यतनाल ने तुमकुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भी येदियुरप्पा को ऊपर से संकेत मिलता है कि उनकी कुर्सी को खतरा है, तब वह अपने फायदे के लिए वीरशैव लिंगायत मुद्दे का इस्तेमाल करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र भी यही करते हैं और वह वीरशैव लिंगायत समुदाय को अन्य पिछड़ा वर्ग का दर्जा नहीं देना चाहते।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।