येचुरी ने केरल के मतदाताओं का आभार जताया

By भाषा | Updated: May 2, 2021 15:39 IST2021-05-02T15:39:40+5:302021-05-02T15:39:40+5:30

Yechury thanked Kerala voters | येचुरी ने केरल के मतदाताओं का आभार जताया

येचुरी ने केरल के मतदाताओं का आभार जताया

नयी दिल्ली, दो मई केरल में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के जीत की ओर अग्रसर होने के बाद माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को राज्य की जनता का आभार जताया और कहा कि उनकी पार्टी लोगों के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटना जारी रखेगी।

विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में माकपा की अगुवाई वाला एलडीएफ फिर से सरकार बनाने की स्थिति की तरफ बढ़ रहा है।

येचुरी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘माकपा नीत एलडीएफ अपनी भूमिका निभाएगा और हम आशा करते हैं कि केरल के लोग हमेशा की तरह आगे भी मजबूती के साथ खड़े रहेंगे।’’

माकपा नेता ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि पूरे देशों के लोगों को मिलकर इस महामारी के खिलाफ लड़ना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yechury thanked Kerala voters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे