मथुरा, 31 जनवरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में रविवार सुबह नोएडा से आगरा की ओर जाते समय कार पलट जाने से उसमें सवार सेना पुलिस के दो लांसनायकों की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद ने बताया, आज सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जा रही तेज रफ्तार स्कोर्पियो गाड़ी नौहझील क्षेत्र में किमी 74 पर पटल कर पुलिया से जा टकराई। हादसे में कार सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दोनों की जेब से मिले पहचान पत्रों के आधार पर उनकी पहचान लांसनायक गुरबख्श सिंह (41) निवासी तरनतारन (पंजाब) और लांसनायक प्रदीप सिंह (34) निवासी ग्वालियर (मप्र) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया, पहचान पत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनके परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद उनके शव परिजन को सौंप दिए जाएंगे।
पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।