तमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होगा। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच 11 से 13 अक्टूबर तक यहां अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। मोदी और शी के बीच यह दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होगा।
बता दें बीते महीने ही महाबलीपुरम में दोनों नेताओं के बीच होने वाले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन को लेकर चीनी अधिकारी तमिलनाडु पहुंच गए थे और यहां पहुंच कर विभिन्न पहलुओं का आकलन कर रहे हैं।
चीनी प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा और सुविधाओं सहित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया है और प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल यहां विश्व धरोहर स्थलों को देख चुका है।