चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आ रहे हैं महाबलीपुरम, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 2, 2019 09:46 IST2019-10-02T08:54:41+5:302019-10-02T09:46:43+5:30

महाबलीपुरम में दोनों नेताओं के बीच होने वाले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन को लेकर चीनी अधिकारी तमिलनाडु पहुंच गए थे और यहां पहुंच कर विभिन्न पहलुओं का आकलन कर रहे हैं। 

Xi Jinping to visit Mahabalipuram near Chennai for second informal summit with PM Narendra Modi | चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग आ रहे हैं महाबलीपुरम, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

File Photo

Highlightsतमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होगा। दोनों नेताओं के बीच 11 से 13 अक्टूबर तक यहां अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी।

तमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनफिंग के बीच दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होगा। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच 11 से 13 अक्टूबर तक यहां अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी। मोदी और शी के बीच यह दूसरा अनौपचारिक शिखर सम्मेलन होगा।

बता दें बीते महीने ही महाबलीपुरम में दोनों नेताओं के बीच होने वाले अनौपचारिक शिखर सम्मेलन को लेकर चीनी अधिकारी तमिलनाडु पहुंच गए थे और यहां पहुंच कर विभिन्न पहलुओं का आकलन कर रहे हैं। 

चीनी प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा और सुविधाओं सहित विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया है और प्रस्तावित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल यहां विश्व धरोहर स्थलों को देख चुका है। 


प्रतिनिधिमंडल के दौरे से संबंधित जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया था चीनी अधिकारियों ने महाबलीपुरम में राष्ट्रपति शी के लिए खास सुविधाओं को लेकर कुछ परामर्श दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। 

Web Title: Xi Jinping to visit Mahabalipuram near Chennai for second informal summit with PM Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे