त्रिशूर (केरल), 11 मई लोकप्रिय उपन्यासकार, अभिनेता और पटकथा लेखक मदम्पु शंकरन नम्बूदरी उर्फ मदम्पु कुंजुकुट्टन की यहां निजी अस्पताल में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को मृत्यु हो गयी। वह 84 वर्ष के थे।
सूत्रों ने बताया कि बुखार और सांस लेने में परेशानी होने के बाद लेखक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
अपने पाठकों और फिल्मी दुनिया में मदम्पु नाम से लोकप्रिय कुंजुकुट्टन ने 10 से ज्यादा उपन्यास और पांच पटकथाएं लिखीं।
अभिनेता के रूप में ‘पैथ्रीकम’, ‘वडाक्कुन्नाथन’, ‘करुनम’, ‘देशदानम’ आदि में उनकी यादगार भूमिकाएं हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों के लिए पटकथा भी लिखी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।