पहलवान की हत्या: प्रशिक्षक की पत्नी, साला गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:33 IST2021-11-11T20:33:29+5:302021-11-11T20:33:29+5:30

Wrestler's murder: Coach's wife, brother-in-law arrested | पहलवान की हत्या: प्रशिक्षक की पत्नी, साला गिरफ्तार

पहलवान की हत्या: प्रशिक्षक की पत्नी, साला गिरफ्तार

सोनीपत, 11 नवंबर हरियाणा पुलिस ने एक युवा पहलवान और उसके भाई की हत्या के संबंध में यहां एक अकादमी के मालिक सह प्रशिक्षक की पत्नी और साले को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने प्रशिक्षक पवन और एक अन्य फरार आरोपी सचिन के संबंध में सूचना देने वालों को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है और दोनों के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं।

हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार को एक कुश्ती अकादमी में कुछ हमलावरों ने गोलीबारी कर विश्वविद्यालय स्तर की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की हत्या कर दी थी, जबकि उनकी मां घायल हो गई थीं।

पुलिस को संदेह है कि सोनीपत के हलालपुर इलाके में हुई इस गोलीबारी की घटना के पीछे अकादमी के प्रशिक्षक-सह-मालिक का हाथ है।

पुलिस ने बताया कि पवन की पत्नी सुजाता और साले अमित को रोहतक से गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि अकादमी में जब निशा और उनके भाई सूरज को गोली मारी गई थी, उस समय वे दोनों वहां मौजूद थे।

पुलिस ने बताया कि पवन अभ्यास के दौरान अकादमी में निशा के साथ दुर्व्यवहार करता था।

जिस महिला पहलवान की हत्या की गयी, उनकी पहचान को लेकर भ्रम पैदा हो गया था और कई खबरों में उन्हें हाल ही में विश्व चैम्पियनशिप में अंडर-23 वर्ग में कांस्य पदक जीतने वाली पहलवान बता दिया गया था। कांस्य पदक विजेता पहलवान का नाम भी निशा दहिया ही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wrestler's murder: Coach's wife, brother-in-law arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे