जम्मू कश्मीर के राजौरी में जान गंवाने वाले दो सैन्यकर्मियों के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित

By भाषा | Updated: October 31, 2021 18:00 IST2021-10-31T18:00:36+5:302021-10-31T18:00:36+5:30

Wreath ceremony held for two Army personnel who lost their lives in Rajouri, Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर के राजौरी में जान गंवाने वाले दो सैन्यकर्मियों के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित

जम्मू कश्मीर के राजौरी में जान गंवाने वाले दो सैन्यकर्मियों के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित

जम्मू, 31 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास अग्रिम क्षेत्र में गश्त के दौरान बारूदी सुरंग विस्फोट में जान गंवाने वाले एक अधिकारी सहित दो सैन्यकर्मियों के लिए रविवार को पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दोपहर करीब दो बजे राजौरी में आयोजित समारोह के बाद लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार और सिपाही मंजीत सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए बिहार और पंजाब में उनके गृह नगर भेज दिया गया। नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में एक अग्रिम चौकी के पास शनिवार को बारूदी सुरंग फटने से दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

अधिकारियों ने कहा कि शवों को सेना के शिविर में लाया गया जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि तिरंगे में लिपटे ताबूतों को हेलीकॉप्टर से राजौरी से जम्मू ले जाया गया।

बाद में, बिहार के बेगूसराय निवासी लेफ्टिनेंट कुमार के पार्थिव शरीर को एक विमान से उनके गृह नगर ले जाया गया। लोकसभा में बेगूसराय निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर पहुंचने के समय मौजूद रहने और सैन्यकर्मी के अंतिम संस्कार में शामिल होने की संभावना है।

सिपाही मंजीत सिंह के पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से जम्मू से पंजाब के होशियारपुर जिले के उनके गांव खेरा कोटली ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों सैन्यकर्मियों का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wreath ceremony held for two Army personnel who lost their lives in Rajouri, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे