वर्ली सिलेंडर धमाका-आग मामला : चार महीने के बच्चे की मौत, पिता की हालत नाजुक

By भाषा | Updated: December 1, 2021 17:54 IST2021-12-01T17:54:00+5:302021-12-01T17:54:00+5:30

Worli cylinder blast-fire case: Four-month-old baby dies, father's condition critical | वर्ली सिलेंडर धमाका-आग मामला : चार महीने के बच्चे की मौत, पिता की हालत नाजुक

वर्ली सिलेंडर धमाका-आग मामला : चार महीने के बच्चे की मौत, पिता की हालत नाजुक

मुंबई, एक दिसंबर मुंबई में वर्ली इलाके के चॉल में सिलेंडर में हुए धमाके के बाद लगी आग में घायल चार महीने के बच्चे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि हादसे में बुरी तरह से घायल उसके पिता की हालत नाजुक बनी हुई है। नगर निकाय के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

गणपतराव जाधव मार्ग स्थित बीडीडी चॉल में रह रहे परिवार के कमरे में मंगलवार को सिलेंडर में हुए धमाके के बाद लगी आग में बच्चा और परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हो गए थे।

नगर निकाय के अधिकारी ने बताया कि शुरुआत में उन्हें बीवाईएल नायर अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में बच्चे और उसके परिवार के दो अन्य सदस्यों को निकाय के ही कस्तूरबा अस्पताल स्थानांतरित कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल बच्चे की पहचान मंगेश पुरी के तौर पर की गई है और मंगलवार रात उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि बच्चे के पिता आनंद पुरी का नायर अस्पताल में इलाज चल रहा है और डॉक्टरों का कहना है कि उसकी हालत गंभीर है।

नायर अस्पताल के डीन डॉ.रमेश भारमल ने वीडियो क्लिप सामने आने के बाद विभागीय जांच के आदेश दे दिए हैं। वीडियो क्लिप में कथित रूप से दिख रहा है कि पीड़ितों को मंगलवार को जब अस्पताल लाया गया तो तुरंत उनका इलाज शुरू नहीं किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worli cylinder blast-fire case: Four-month-old baby dies, father's condition critical

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे