'कट्टरपंथ' के खिलाफ विश्वव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू

By भाषा | Updated: November 19, 2020 12:52 IST2020-11-19T12:52:01+5:302020-11-19T12:52:01+5:30

Worldwide signature campaign against 'fundamentalism' begins | 'कट्टरपंथ' के खिलाफ विश्वव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू

'कट्टरपंथ' के खिलाफ विश्वव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू

अलीगढ़ (उप्र), 19 नवम्बर विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख पेशेवरों तथा पूर्व नौकरशाहों के एक संगठन ने दक्षिणपंथी राजनीति, क्षेत्रवादी राजनीतिक हितों और धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग के कारण पैदा हो रहे खतरों के खिलाफ विश्वव्यापी हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।

इंडियन मुस्लिम्स फॉर प्रोग्रेस एण्ड रिफॉम्र्स (आईएमपीएआर) ने 'कट्टरपंथ' के खिलाफ अभियान के तहत 10 लाख हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य रखा है।

संगठन के अध्यक्ष एमजे खान ने कहा कि अभियान के तहत हस्ताक्षर एकत्र होने के बाद उन्हें संयुक्त राष्ट्र भेजा जाएगा। बुधवार को पांच महाद्वीपों में इस मुहिम की डिजिटल तरीके से शुरुआत की गयी।

आईएमपीएआर के बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय शांति एवं वैश्विक भाईचारे को बढ़ावा देने वाले इस अभियान की हिन्दुस्तान से शुरुआत होना बेहद महत्वपूर्ण है। भारत दुनिया के चार महान धर्मों की जन्मस्थली है और यहां दुनिया में मुसलमानों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी रहती है। लिहाजा दुनिया में आतंकवाद और धार्मिक कट्टरपंथ के खिलाफ भारत से आवाज उठना अहम बात है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worldwide signature campaign against 'fundamentalism' begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे