अफगानिस्तान की महिला इंजीनियरों के प्रशिक्षण में दिल्ली की विद्युत कंपनी की भूमिका को विश्व बैंक ने सराहा
By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:14 IST2020-12-19T20:14:32+5:302020-12-19T20:14:32+5:30

अफगानिस्तान की महिला इंजीनियरों के प्रशिक्षण में दिल्ली की विद्युत कंपनी की भूमिका को विश्व बैंक ने सराहा
नयी दिल्ली, 19 दिसंबर अफगानिस्तान की महिला इंजीनियरों के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण में दिल्ली की विद्युत वितरण कंपनी टीपीडीडीएल की भूमिका को विश्व बैंक ने सराहा है।
कंपनी के एक प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि टाटा विद्युत दिल्ली वितरण लिमिटेड (टीपीडीडीएल) अफगानिस्तान की राष्ट्रीय विद्युत कंपनी डा अफगानिस्तान ब्रेशना शेरकत (डीएबीएस) को परामर्श सेवाएं दे रही है।
विश्व बैंक ने अपने ब्लॉग ‘हाउ अफगानिस्तान्स नेशनल पॉवर यूटिलिटी इज हेल्पिंग वुमन थ्राइव इन द वर्कप्लेस’ में अफगानिस्तन की महिला इंजीनियरों के क्षमता निर्माण तथा प्रशिक्षण में टीपीडीडीएल की भूमिका को रेखांकित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।