केरल के किजहक्कम्बलम में कामगारों ने की हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल

By भाषा | Updated: December 26, 2021 16:32 IST2021-12-26T16:32:27+5:302021-12-26T16:32:27+5:30

Workers violence in Kerala's Kizhakkambalam, several policemen injured | केरल के किजहक्कम्बलम में कामगारों ने की हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल

केरल के किजहक्कम्बलम में कामगारों ने की हिंसा, कई पुलिसकर्मी घायल

कोच्चि,26 दिसंबर केरल में एर्नाकुलम जिले के किजहक्कम्बलम इलाके में शनिवार रात क्रिसमस मनाने के लिए जमा हुए देश के पूर्वोत्तर इलाकों से आए प्रवासी कामगार हिंसक हो गए और उन्होंने कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। हिंसा के दौरान पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। इनमें से एक जीप को आग के हवाले कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए काइटेक्स कंपनी में काम करने वाले कम से कम 150 कामगारों को हिरासत में ले लिया। ये कामगार कंपनी के बनाए आवास में ही रहते थे।

पुलिस ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक साबू जैकब ने मीडिया को फोन पर बताया, ‘‘शनिवार रात को कामगारों के दो गुटों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस अधिकारियों के साथ कामगारों ने मारपीट की। ’’

उन्होंने बताया कि शुरुआत में कंपनी के सुरक्षाकर्मियों और निरीक्षकों ने हस्तक्षेप कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया।

जैकब ने बताया कि कुछ कामगार मादक पदार्थ ले कर आए थे और शायद कुछ कर्मचारी नशे में थे,जिसकी वजह से यह घटना हुई। उन्होंने कहा कि कंपनी जांच में सहयोग करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Workers violence in Kerala's Kizhakkambalam, several policemen injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे