संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया

By भाषा | Updated: October 15, 2021 19:18 IST2021-10-15T19:18:31+5:302021-10-15T19:18:31+5:30

Workers of United Kisan Morcha burn effigy of PM Modi | संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया

संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाया

जयपुर, 15 अक्टूबर संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को दशहरे के अवसर पर जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनेक-सिर वाला रावण जैसा पुतला जलाया जिसके अन्य चेहरों में गृह मंत्री अमित शाह और अन्य के फोटो भी लगे थे।

पुतले के अनेक चेहरों पर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के अलावा आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मोहन लाल खट्टर और व्यवसायी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के फोटो लगाए गए थे।

पुतले पर हिंदी में 'मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी हूं, मैं किसान विरोधी हूं' जैसी लाइनें भी लिखीं थीं। मोर्चा के कार्यकर्ता हाथरोई में स्वामी कुमारानंद भवन में इकट्ठे हुए। वहां से उन्होंने लखीमपुर खीरी हिंसा और केंद्र द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी और अन्य के खिलाफ नारे लगाते हुए गवर्नमेंट हास्टल के पास शहीद स्मारक की ओर मार्च निकाला।

संयुक्त किसान मोर्चा के राज्य संयुक्त सचिव संजय माधव ने कहा,' बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार की भावना को ध्यान में रखते हुए हमने भाजपा, आरएसएस, प्रधानमंत्री मोदी और अन्य को बुराई के प्रतीक के रूप में उनका पुतला जलाया। केंद्र सरकार सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को भूल गई है और चुनिंदा व्यापारियों के हित में और किसानों के खिलाफ काम कर रही है।' उन्होंने कहा कि मोर्चे के राष्ट्रीय आह्वान के तहत यहां पुतला दहन किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Workers of United Kisan Morcha burn effigy of PM Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे