राजस्थान में पैसे के विवाद में श्रमिक की हत्या

By भाषा | Updated: February 8, 2021 20:20 IST2021-02-08T20:20:14+5:302021-02-08T20:20:14+5:30

Worker murdered in Rajasthan over money dispute | राजस्थान में पैसे के विवाद में श्रमिक की हत्या

राजस्थान में पैसे के विवाद में श्रमिक की हत्या

कोटा (राजस्थान), आठ फरवरी राजस्थान के कोटा में बोरेखेड़ा पुलिस थानाक्षेत्र में एक प्रॉपर्टी सेल्स मैनेजर ने एक दिहाड़ी मजदूर की धन विवाद में कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी।

पुलिस ने बताया कि श्रमिक की पहचान मनीष शर्मा (36) के तौर पर की गई है।

पुलिस के अनुसार, श्रमिक देवाशीष टाउनशिप में एक निर्माण स्थल पर काम करता था। पुलिस के अनुसार रविवार को आरोपी मनीष अग्रवाल (30) घटनास्थल पर पहुंचा और मजदूर को कुचलने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि अग्रवाल ने उसके बाद श्रमिक पर धारदार हथियार से हमला किया और मौके से भागने से पहले उसे डंडे से मारा।

पुलिस ने कहा कि मजदूर को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बोरेखेड़ा पुलिस थाने के एसएचओ महेंद्र मीणा ने कहा, ‘‘श्रमिक की पीठ पर चाकू से गहरी चोट लगी थी।’’

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worker murdered in Rajasthan over money dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे