मजदूर की 12वीं मंजिल से गिर कर मौत, गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: June 28, 2021 16:24 IST2021-06-28T16:24:30+5:302021-06-28T16:24:30+5:30

Worker dies after falling from 12th floor, case registered for culpable homicide | मजदूर की 12वीं मंजिल से गिर कर मौत, गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

मजदूर की 12वीं मंजिल से गिर कर मौत, गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज

नोएडा, 28 जून जिले के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में एक कंपनी की इमारत में मरम्मत कर रहे एक मजदूर की 12वीं मंजिल से गिर कर मौत हो गई। उसके परिजन ने कंपनी के प्रबंधक, ठेकेदार के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने सोमवार को बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 125 में स्थित मैसर्स विंडसॅर कंपनी की इमारत में रविवार को मरम्मत का काम चल रहा था। काम के दौरान ही शाम को एक मजदूर राघवेंद्र सिसोदिया (28 वर्ष,) पुत्र रामकिशन निवासी खोड़ा कॉलोनी 12वीं मंजिल से नीचे गिरा और उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृतक के परिजनों ने कंपनी के मालिक, ठेकेदार गंगाधर प्रजापति तथा कंपनी के सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को पुलिस ने कंपनी के ठेकेदार गंगाधर प्रजापति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worker dies after falling from 12th floor, case registered for culpable homicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे