पत्नी की हत्या करने के बाद मजदूर ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: January 11, 2021 12:02 IST2021-01-11T12:02:19+5:302021-01-11T12:02:19+5:30

Worker commits suicide after killing his wife | पत्नी की हत्या करने के बाद मजदूर ने की आत्महत्या

पत्नी की हत्या करने के बाद मजदूर ने की आत्महत्या

अमेठी (उप्र), 11 जनवरी अमेठी जिले के खौपुर बुजुर्ग गांव में एक मजदूर ने अपनी पत्नी की कथित रूप से हत्या करने के बाद खुद भी ट्रेन से कटकर जान दे दी।

संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रेम चंद सिंह ने बताया कि श्याम ईंट भट्टे पर काम करने वाला मजदूर मिथिलेश (32) छत्तीसगढ़ का रहने वाला था।

उन्होंने बताया कि वह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के खौपुर बुजुर्ग गांव में ईंट भट्ठे में काम करता था।

सिंह ने बताया कि उसने रविवार रात अपनी पत्नी ललिता देवी (28) से किसी बात पर विवाद होने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मिथिलेश का ट्रेन से कटा शव सोमवार सुबह सहजीपुर के निकट रेलवे पटरी पर मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Worker commits suicide after killing his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे