दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए काम हो रहा है: दिलबाग सिंह

By भाषा | Updated: December 11, 2021 19:57 IST2021-12-11T19:57:47+5:302021-12-11T19:57:47+5:30

Work is underway to identify those involved in the killing of two police personnel: Dilbagh Singh | दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए काम हो रहा है: दिलबाग सिंह

दो पुलिस कर्मियों की हत्या में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए काम हो रहा है: दिलबाग सिंह

श्रीनगर, 11 दिसंबर जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि बांदीपोरा में दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में पुलिस को सुराग मिले हैं और इस हमले में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए काम हो रहा है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी। इस हमले में शहीद हुए दो जवानों में से एक के परिवार से मुलाकात करने के बाद सिंह सोपोर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘ शुरुआती सुराग मिले हैं और पुलिस उनपर काम कर रही है और जल्द ही इस हमले में शामिल लोगों को निष्क्रिय कर देंगे। हमें कुछ सुराग मिले हैं और पुलिस हमले के पीछे शामिल लोगों की पहचान करने के लिए कार्य कर रही है।’’

सिंह ने बताया कि इस हमले में शामिल लोगों को जल्द कानून के कठघरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि वे रक्षा कर रहे हैं और लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।

सिंह ने कहा, ‘‘आतंकवादियों और पाकिस्तानी तत्वों को इससे दर्द हो रहा है और जब कोई स्थानीय लोगों और आतंकवादियों के बीच आता है तो वे परेशान हो जाते हैं।’’

डीजीपी ने कहा, ‘‘पुलिस आतंकवादियों से लोगों की रक्षा के लिए काम कर रही है। पुलिस और सेना, बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के हमारे जवान संयुक्त रूप से आतंकवादियों को दूर रख रहे हैं। यही उनकी (आतंकवादियों) हताशा है जिसकी वजह से ये हत्याएं हो रही हैं। हम उनको जवाब देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Work is underway to identify those involved in the killing of two police personnel: Dilbagh Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे