महबूबा की ‘घृणा पर आधारित राजनीति’ को सफल नहीं होने देंगे: जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:56 IST2021-11-13T19:56:27+5:302021-11-13T19:56:27+5:30

Won't allow Mehbooba's 'politics based on hate' to succeed: J&K BJP chief | महबूबा की ‘घृणा पर आधारित राजनीति’ को सफल नहीं होने देंगे: जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख

महबूबा की ‘घृणा पर आधारित राजनीति’ को सफल नहीं होने देंगे: जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख

जम्मू, 13 नवंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने हिंदुत्व के विषय पर भगवा दल की आलोचना करने को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि उनकी घृणा पर आधारित राजनीति को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

रैना ने पीडीपी प्रमुख पर ‘‘पाकिस्तान समर्थक’’ और ‘‘भारत विरोधी’’ होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें हिंदुत्व पर कोई बयान देने से पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुफ्ती ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘‘हिंदुत्व और हिंदू धर्म’’ के अपहरण का आरोप लगाते हुए शनिवार को एक बयान दिया।

मुफ्ती के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘हर कोई महबूबा की राजनीति, उनकी विचारधारा, उनकी चालाकी और उनके कृत्यों से अवगत है।’’

रैना ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हिंदुत्व एवं हिंदू धर्म पर बोलने का अधिकार उन्हें किसने दिया? वह इस प्रकार के दुष्प्रचार के साथ घृणा पर आधारित राजनीति करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती जम्मू-कश्मीर राज्य में पीडीपी-भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री रहीं मुफ्ती ने हमेशा पाकिस्तान, तालिबान, आतंकवाद तथा लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन एवं हुर्रियत कॉन्फ्रेंस जैसे अलगाववादी समूहों का समर्थन किया।

रैना ने कहा, ‘‘उन्होंने हमेशा भारत विरोधी एजेंडे को बढ़ावा दिया है और उनकी सहानुभूति जम्मू-कश्मीर के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले और उसे तबाह करने वाले आतंकवादियों और अलगाववादियों के साथ रही है। तालिबान, पाकिस्तान और आतंकवादियों की भाषा बोलने वाले लोग आज हिंदुत्व और हिंदू धर्म पर भाषण दे रहे हैं। महबूबा को हिंदुत्व या हिंदू धर्म पर इस प्रकार की कोई टिप्पणी करने से पहले आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि 2008 अमरनाथ भूमि विवाद आंदोलन के दौरान पीडीपी प्रमुख का हिंदू विरोधी एजेंडा सर्वविदित है। उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि वह किस प्रकार ‘‘भारत विरोधी’’ ताकतों का समर्थन कर रही हैं और जम्मू-कश्मीर में रक्तपात कर रहे आतंकवादियों के साथ षड्यंत्र रच रही हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘जब कोई आतंकवादी मारा जाता है या कोई युवा तिरंगा थामता है, तो उन्हें दु:ख होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Won't allow Mehbooba's 'politics based on hate' to succeed: J&K BJP chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे