भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच का 'Kabir Khan' को सटीक जवाब
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 2, 2021 16:09 IST2021-08-02T16:05:20+5:302021-08-02T16:09:54+5:30
रियो 2016 ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रहने वाली महिला टीम को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय कोच शोर्ड मारिने को भी जाता है. भारतीय टीम की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना फिल्म 'चक दे इंडिया' के कोच कबीर खान से कर रहे हैं.

भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच का 'Kabir Khan' को सटीक जवाब
भारतीय महिला हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर टोक्यो ओलंपिक के सेमीफआइनल में पहुंच गई हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को लगातार बधाईयां मिल रही हैं.
रियो 2016 ओलंपिक में आखिरी स्थान पर रहने वाली महिला टीम को इस मुकाम पर पहुंचाने का श्रेय कोच शोर्ड मारिने को भी जाता है. भारतीय टीम की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना फिल्म 'चक दे इंडिया' के कोच कबीर खान से कर रहे हैं. कई प्रशंसकों ने मारिने को 'रियल लाईफ कबीर खान बताया'.
शाहरुख खान ने खुद को बताया Ex-coach Kabir Khan
जीत के मौके पर महिला टीम को बढ़ाई देने वालों में अभिनेता शाहरुख खान भी शामिल रहे. फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख ने ही कोच कबीर खान का किरदार निभाया था. शाहरुख ने कोच शोर्ड मारिने के ट्वीट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा कि वापसी में अपने करोड़ों परिवार के सदस्यों के लिए गोल्ड जरुर लेते आना, इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को है. शाहरुख ने इसके आगे खुद को टीम का पूर्व कोच बताया. 2 नवंबर को शाहरुख खान का जन्मदिन भी होता है.
Haan haan no problem. Just bring some Gold on your way back….for a billion family members. This time Dhanteras is also on 2nd Nov. From: Ex-coach Kabir Khan. https://t.co/QcnqbtLVGX
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) August 2, 2021
'द रियल कोच'
शाहरुख खान के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय टीम के वर्तमान कोच शोर्ड मारिने ने लिखा, 'आपके प्यार और सहयोग के लिए शुक्रिया, हम एक बार फिर अपना सब कुछ झोंक देंगे.' खुद को टीम का पूर्व कोच बताने के जवाब में मारिने ने अपना परिचय 'The Real Coach' बताया.
Thank you for all the support and love. We will give everything again.
— Sjoerd Marijne (@SjoerdMarijne) August 2, 2021
From: The Real Coach. 😉 https://t.co/TpKTMuFLxt
यह भारतीय टीम का यह तीसरा ओलंपिक है, इससे पहले भारतीय महिला हॉकी टीम ने 1980 मॉस्को ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भाग लिया था. रियो में भारतीय टीम आखरी पायदान पर रही थी. टोक्यो ओलंपिक के लीग चरण में भारतीय हॉकी टीम अपने पूल में दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड को हराकर चौथे स्थान पर रही थी जबकि आस्ट्रेलिया अपने पूल में शीर्ष पर रहा था.