नयी दिल्ली, 10 दिसंबर राष्ट्रीय महिला आयोग ने झारखंड के दुमका जिले में एक महिला के साथ 17 पुरुषों द्वारा कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को राज्य पुलिस से कहा कि वह इस मामले की जांच दो महीनों के भीतर पूरी करे।
खबरों के मुताबिक, बाजार से लौट रही महिला के साथ 17 लोगों ने बलात्कार किया और उसके पति को बंधक बनाए रखा। यह घटना मंगलवार रात की है।
महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी।
महिला आयोग ने एक बयान में कहा कि वह इस घटना से चिंतित है और इसका स्वत: संज्ञान लिया है।
आयोग ने कहा, ‘‘महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर कहा है कि गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए इस मामले की जांच दो महीनों में पूरी की जाए।’’
महिला आयोग ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट भी मांगी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।