पंजाब के नये जिले मलेरकोटला में शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक पदों पर महिला अधिकारी नियुक्त

By भाषा | Updated: June 7, 2021 19:43 IST2021-06-07T19:43:12+5:302021-06-07T19:43:12+5:30

Women officers appointed on top police and administrative posts in Punjab's new district Malerkotla | पंजाब के नये जिले मलेरकोटला में शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक पदों पर महिला अधिकारी नियुक्त

पंजाब के नये जिले मलेरकोटला में शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक पदों पर महिला अधिकारी नियुक्त

चंडीगढ़, सात जून पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को राज्य के 23 वें जिले के रूप में उद्घाटित किये गये मलेरकोटला जिले में दो महिला अधिकारियों को शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक पद दिये गये।

आईएएस अधिकारी अमृत कौर गिल इस नये जिले की पहली उपायुक्त और आईपीएस अधिकारी कंवरदीप कौर पहली वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक होंगी। यह जिला संगरूर को विभाजित कर बनाया गया है और यहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं।

अमरिंदर सिंह ने 14 मई को ईद-उल-फित्र के मौके पर इसकी घोषणा की थी। उन्होंने आज नये जिले में 548 करोड़ रूपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला डिजिटल तरीके से रखी।

एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि मलेरकोटला के उद्घाटन के साथ इस क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 2005 में अपने पिछले कार्यकाल में मलेरकोटला को जिला बनाने का वादा किया था लेकिन यह किसी कारणवश नहीं हो सका।

मलेरकोटला जिले में तीन उपखंड -- मलेरकोटला, अहमदगढ़ और अमरगढ़ होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Women officers appointed on top police and administrative posts in Punjab's new district Malerkotla

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे