राजस्थान में महिला कांस्टेबल ने वैवाहिक कलह को लेकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: November 3, 2020 17:24 IST2020-11-03T17:24:33+5:302020-11-03T17:24:33+5:30

Women constable commits suicide in Rajasthan over marital strife | राजस्थान में महिला कांस्टेबल ने वैवाहिक कलह को लेकर आत्महत्या की

राजस्थान में महिला कांस्टेबल ने वैवाहिक कलह को लेकर आत्महत्या की

कोटा, तीन नव‍ंबर राजस्थान के बारां जिले में पति के साथ खराब संबंधों को लेकर 22 वर्षीय एक महिला कांस्टेबल ने अपने सरकारी क्वार्टर में कथित तौर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार देर रात पुलिस लाइन इलाके में हुई और सिपाही के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

उन्होंने कहा कि कांस्टेबल के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

बारां नगर थाने के क्षेत्र निरीक्षक मांगीलाल यादव ने बताया कि जनकपुर गांव निवासी रवीना सहरिया पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात थीं।

सीआई ने बताया कि सिपाही की शादी करीब डेढ़ साल पहले जिले के सोडाला गांव निवासी राजकरण सहरिया से हुई थी लेकिन वह रिश्ते से संतुष्ट नहीं थी और अलग रह रही थी।

यादव ने कहा कि सिपाही के पिता ने राजकरण सहरिया पर उसे प्रताड़ित करने और आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि सिपाही के पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीआई ने कहा कि मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

Web Title: Women constable commits suicide in Rajasthan over marital strife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे