तीन बच्चों संग महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, शवों की शिनाख्त नहीं
By भाषा | Updated: May 4, 2021 17:01 IST2021-05-04T17:01:32+5:302021-05-04T17:01:32+5:30

तीन बच्चों संग महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की, शवों की शिनाख्त नहीं
कौशांबी (उप्र) चार मई उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र स्थित हावड़ा-दिल्ली रेल लाइन पर मंगलवार को 35 वर्षीय महिला ने तीन लड़कों संग
ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार घटना आज अपरान्ह दो बजे की है और अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सैनी थाना क्षेत्र के दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर साढो गांव के सामने 35 वर्षीय महिला ने तीन बच्चों संग ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि बच्चों की उम्र क्रमशः दो, पांच और दस वर्ष बताई गई है। महिला ने जिस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की वह प्रयागराज से दिल्ली की ओर जा रही थी।
थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है और सभी शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।