जम्मू में सितंबर में लापता हुई महिला हिमाचल प्रदेश में मिली
By भाषा | Updated: October 19, 2021 11:21 IST2021-10-19T11:21:59+5:302021-10-19T11:21:59+5:30

जम्मू में सितंबर में लापता हुई महिला हिमाचल प्रदेश में मिली
जम्मू, 19 अक्टूबर जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में इस साल सितंबर में लापता हुई 22 वर्षीय महिला हिमाचल प्रदेश में मिली।
अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जर्दी गांव में महिला के पिता ने 25 सितंबर को पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। पूछताछ करने और काफी प्रयासों के बाद पुलिस को हिमाचल प्रदेश में महिला के होने का पता चला।
उन्होंने बताया कि सब-इंस्पेक्टर की अगुवाई में पुलिस का एक दल सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में गया जहां उन्हें वह महिला मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।