बांदा में महिला ने बेटे की गला दबाकर हत्या की, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 22, 2021 17:57 IST2021-06-22T17:57:24+5:302021-06-22T17:57:24+5:30

Woman strangled her son to death in Banda, arrested | बांदा में महिला ने बेटे की गला दबाकर हत्या की, गिरफ्तार

बांदा में महिला ने बेटे की गला दबाकर हत्या की, गिरफ्तार

बांदा (उप्र), 22 जून बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र में एक महिला ने पति से विवाद के बाद अपने दो साल के बेटे का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने मंगलवार को बताया कि सिंहपुर गांव के मजरे अमिलिहा पुरवा में सोमवार की रात विजय यादव और उसकी पत्नी निर्मला यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने (निर्मला ने) अपने दो साल के बेटे आशीष का गला दबा दिया, जिससे बच्चे की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि विजय यादव की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को निर्मला को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Woman strangled her son to death in Banda, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे