नयी दिल्ली, 19 नवंबर दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर के शेख सराय इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति ने 33 वर्षीय महिला की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मामला बृहस्पतिवार शाम को तब सामने आया जब पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक अस्पताल से फोन आया कि एक महिला को चाकू मारा गया है। उसका पति उसे अस्पताल लाया था और अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मेरी जयकर ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।